भजन 2:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं यहोवा के फरमान का ऐलान करूँगा।उसने मुझसे कहा है, “तू मेरा बेटा है,+आज मैं तेरा पिता बना हूँ।+ मत्ती 17:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 छ: दिन बाद यीशु ने पतरस, याकूब और उसके भाई यूहन्ना को अपने साथ लिया। वह उनको एक ऊँचे पहाड़ पर ले गया, जहाँ उनके सिवा कोई नहीं था।+ मत्ती 17:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 वह बोल ही रहा था कि तभी एक उजला बादल उन पर छा गया और देखो! उस बादल में से यह आवाज़ आयी, “यह मेरा प्यारा बेटा है जिसे मैंने मंज़ूर किया है।+ इसकी सुनो।”+ मरकुस 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 फिर एक बादल उभरा और उन पर छा गया और बादल में से यह आवाज़ आयी,+ “यह मेरा प्यारा बेटा है।+ इसकी सुनो।”+ लूका 9:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 उस बादल में से आवाज़+ आयी: “यह मेरा बेटा है, जिसे मैंने चुना है।+ इसकी सुनो।”+
17 छ: दिन बाद यीशु ने पतरस, याकूब और उसके भाई यूहन्ना को अपने साथ लिया। वह उनको एक ऊँचे पहाड़ पर ले गया, जहाँ उनके सिवा कोई नहीं था।+
5 वह बोल ही रहा था कि तभी एक उजला बादल उन पर छा गया और देखो! उस बादल में से यह आवाज़ आयी, “यह मेरा प्यारा बेटा है जिसे मैंने मंज़ूर किया है।+ इसकी सुनो।”+
7 फिर एक बादल उभरा और उन पर छा गया और बादल में से यह आवाज़ आयी,+ “यह मेरा प्यारा बेटा है।+ इसकी सुनो।”+