यशायाह 9:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 अंधकार में चलनेवालों ने तेज़ रौशनी देखी है, जिस देश में घुप अँधेरा छाया था,वहाँ के रहनेवालों पर रौशनी चमकी है।+ यशायाह 49:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उसने कहा, “मैंने तुझे सिर्फ याकूब के गोत्रों को बहाल करने,इसराएल के बचे हुओं को वापस लाने के लिए अपना सेवक नहीं ठहराया,बल्कि राष्ट्रों के लिए रौशनी भी ठहराया है+कि उद्धार का मेरा संदेश पृथ्वी के छोर तक फैल सके।”+ मत्ती 4:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 जो लोग अंधकार में बैठे थे, उन्होंने तेज़ रौशनी देखी। जो मौत के साए के देश में बैठे थे, उन पर रौशनी+ चमकी।”+ यूहन्ना 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यह रौशनी अँधेरे में चमक रही है,+ लेकिन अँधेरा उस पर हावी नहीं हो सका। यूहन्ना 12:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 तब यीशु ने उनसे कहा, “रौशनी बस थोड़ी देर और तुम्हारे बीच रहेगी। जब तक यह तुम्हारे साथ है, तब तक रौशनी में चलते रहो ताकि अँधेरा तुम पर हावी न हो। जो अँधेरे में चलता है वह नहीं जानता कि वह कहाँ जा रहा है।+
2 अंधकार में चलनेवालों ने तेज़ रौशनी देखी है, जिस देश में घुप अँधेरा छाया था,वहाँ के रहनेवालों पर रौशनी चमकी है।+
6 उसने कहा, “मैंने तुझे सिर्फ याकूब के गोत्रों को बहाल करने,इसराएल के बचे हुओं को वापस लाने के लिए अपना सेवक नहीं ठहराया,बल्कि राष्ट्रों के लिए रौशनी भी ठहराया है+कि उद्धार का मेरा संदेश पृथ्वी के छोर तक फैल सके।”+
16 जो लोग अंधकार में बैठे थे, उन्होंने तेज़ रौशनी देखी। जो मौत के साए के देश में बैठे थे, उन पर रौशनी+ चमकी।”+
35 तब यीशु ने उनसे कहा, “रौशनी बस थोड़ी देर और तुम्हारे बीच रहेगी। जब तक यह तुम्हारे साथ है, तब तक रौशनी में चलते रहो ताकि अँधेरा तुम पर हावी न हो। जो अँधेरे में चलता है वह नहीं जानता कि वह कहाँ जा रहा है।+