47 यीशु ने नतनएल को अपनी तरफ आते देखा और उसके बारे में कहा, “देखो, यह एक सच्चा इसराएली है जिसमें कोई कपट नहीं।”+ 48 तब नतनएल ने उससे कहा, “तू मुझे कैसे जानता है?” यीशु ने कहा, “फिलिप्पुस के बुलाने से भी पहले जब तू अंजीर के पेड़ के नीचे था, मैंने तुझे देखा था।”