-
मत्ती 26:63-65पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
63 मगर तब भी यीशु चुप रहा।+ महायाजक ने फिर उससे कहा, “मैं तुझे जीवित परमेश्वर की शपथ दिलाता हूँ, हमें बता, क्या तू परमेश्वर का बेटा मसीह है?”+ 64 यीशु ने उससे कहा, “तूने खुद कह दिया है। फिर भी मैं तुम लोगों से कहता हूँ, अब से तुम इंसान के बेटे+ को शक्तिशाली परमेश्वर के दाएँ हाथ बैठा+ और आकाश के बादलों पर आता देखोगे।”+ 65 तब महायाजक ने यह कहते हुए अपना चोगा फाड़ा, “इसने परमेश्वर की निंदा की है! अब हमें और गवाहों की क्या ज़रूरत है? देखो! तुम लोगों ने ये निंदा की बातें सुनी हैं।
-