10 मैं दाविद के घराने और यरूशलेम के निवासियों पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा। वे मुझसे बिनती करेंगे और मेरी मंज़ूरी पाएँगे। वे उसे देखेंगे जिसे उन्होंने भेदा है+ और उसके लिए ऐसे रोएँगे जैसे इकलौते बेटे की मौत हो गयी हो। वे ऐसा भारी शोक मनाएँगे जैसे पहलौठा बेटा मर गया हो।
25 इसलिए दूसरे चेलों ने उसे बताया, “हमने प्रभु को देखा है!” मगर थोमा ने उनसे कहा, “जब तक मैं उसके हाथों में कीलों के निशान न देख लूँ और उनमें अपनी उँगली न डालूँ और उसकी पसली में अपना हाथ डालकर न देख लूँ,+ तब तक मैं यकीन नहीं करूँगा।”