24 तेरे लोगों और तेरी पवित्र नगरी+ के लिए 70 हफ्ते ठहराए गए हैं ताकि अपराध मिटा दिया जाए, पाप का अंत किया जाए,+ गुनाह के लिए प्रायश्चित किया जाए,+ सदा के लिए नेकी कायम की जाए,+ दर्शन और भविष्यवाणी पर मुहर लगायी जाए+ और परम-पवित्र का अभिषेक किया जाए।