44 तब उसने कहा, “याद है, ये सारी बातें मैंने तुम्हें उस वक्त बतायी थीं जब मैं तुम्हारे साथ था।+ मैंने बताया था, किस तरह मूसा के कानून, भविष्यवक्ताओं की किताबों और भजनों में मेरे बारे में जो कुछ लिखा है, वह सब पूरा होना ज़रूरी है।”+
23 इस आदमी को तुमने दुष्टों के हाथ सौंपा और काठ पर लटकाकर मार डाला।+ परमेश्वर ने भविष्य जानने की काबिलीयत का इस्तेमाल करके और अपनी मरज़ी* के मुताबिक यह तय किया+ कि उसके साथ ऐसा ही हो।
20 परमेश्वर ने भविष्य जानने की अपनी काबिलीयत का इस्तेमाल करके उसे दुनिया की शुरूआत से पहले ही चुन लिया था।+ मगर इन ज़मानों के आखिर में तुम्हारी खातिर उसे ज़ाहिर किया गया है।+