4 हारून ने वह सोना लिया और नक्काशी करनेवाले औज़ार से एक बछड़े की मूरत* तैयार की।+ फिर लोग कहने लगे, “हे इसराएल, यही तेरा परमेश्वर है जो तुझे मिस्र देश से बाहर ले आया है।”+
6 अगले दिन लोग सुबह तड़के उठे और होम-बलियाँ चढ़ाने और शांति-बलियाँ अर्पित करने लगे। इसके बाद लोगों ने बैठकर खाया-पीया। फिर वे उठकर मौज-मस्ती करने लगे।+