-
यूहन्ना 4:39-42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
39 उस शहर के बहुत-से सामरियों ने उस पर विश्वास किया क्योंकि उस औरत ने यह कहते हुए गवाही दी थी, “उसने वह सब बता दिया जो मैंने किया है।”+ 40 इसलिए जब सामरिया के लोग यीशु के पास आए, तो उससे गुज़ारिश करने लगे कि वह उनके यहाँ ठहरे और वह उनके यहाँ दो दिन ठहरा। 41 नतीजा यह हुआ कि और भी कई लोगों ने उसकी बातें सुनकर यकीन किया 42 और वे औरत से कहने लगे, “अब हम सिर्फ तेरी बात सुनने की वजह से नहीं बल्कि इसलिए यकीन करते हैं क्योंकि हमने खुद सुन लिया है और जान लिया है कि यह आदमी सचमुच दुनिया का उद्धारकर्ता है।”+
-