31 देख! तू गर्भवती होगी और एक बेटे को जन्म देगी।+ तू उसका नाम यीशु रखना।+32 वह महान होगा+ और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा+ और यहोवा* परमेश्वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा।+
68 “इसराएल के परमेश्वर यहोवा* की जयजयकार हो,+ क्योंकि उसने अपने लोगों पर ध्यान दिया है और उन्हें छुटकारा दिलाया है।+69 उसने अपने सेवक दाविद के घराने+ में हमारे लिए एक शक्तिशाली उद्धारकर्ता पैदा किया+ है,*