5 यहोवा ऐलान करता है, “देख, वे दिन आ रहे हैं जब मैं दाविद के वंश से एक नेक अंकुर* उगाऊँगा।+ वह राजा बनकर राज करेगा+ और अंदरूनी समझ से काम लेगा। वह देश में न्याय करेगा।+
8 ‘हे महायाजक यहोशू, तू और तेरे साथी जो तेरे सामने बैठते हैं, तुम लोग भविष्य के लिए एक निशानी हो। मेहरबानी करके मेरी बात पर ध्यान दो: देखो! मैं अपने सेवक को ला रहा हूँ,+ जो अंकुर कहलाएगा।+