18 तुम परमेश्वर की तुलना किससे करोगे?+
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो दिखने में उसके जैसी है?+
19 कारीगर एक मूरत ढालता है
और सुनार उसे सोने से मढ़ता है,+
उसके लिए चाँदी की ज़ंजीरें बनाता है।
20 या एक आदमी चढ़ावे के लिए ऐसा पेड़ चुनता है+ जिसमें कीड़े न लगें।
फिर वह जाकर एक कुशल कारीगर को ढूँढ़ लाता है
कि वह ऐसी मूरत बनाए जो मज़बूती से खड़ी रह सके।+