-
फिलिप्पियों 3:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 लेकिन अगर किसी के पास शरीर पर भरोसा करने की वजह है, तो सबसे बढ़कर मेरे पास है।
अगर कोई और आदमी सोचता है कि उसके पास शरीर पर भरोसा करने की वजह है तो उससे भी बढ़कर मेरे पास हैं: 5 आठवें दिन मेरा खतना हुआ,+ मैं इसराएल राष्ट्र के बिन्यामीन गोत्र का हूँ, जन्म से इब्रानी हूँ और मेरे माता-पिता भी इब्रानी थे।+ कानून के हिसाब से मैं एक फरीसी हूँ।+ 6 जहाँ तक जोशीला होने की बात है, मैं मंडली पर ज़ुल्म किया करता था।+ जहाँ तक कानून से नेक ठहरने की बात है, मैंने खुद को निर्दोष साबित किया है।
-