19 परमेश्वर कहता है, “तेरे जो लोग मर गए हैं, वे उठ खड़े होंगे,
मेरे लोगों की लाशों में जान आ जाएगी।+
तुम जो मिट्टी में जा बसे हो,+ जागो!
खुशी से जयजयकार करो!
तेरी ओस सुबह की ओस जैसी है!
कब्र में पड़े बेजान लोगों को धरती लौटा देगी कि वे ज़िंदा किए जाएँ।