वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यशायाह 25:8
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  8 वह मौत को हमेशा के लिए निगल जाएगा,*+

      सारे जहान का मालिक यहोवा हर इंसान के आँसू पोंछ देगा+

      और पूरी धरती से अपने लोगों की बदनामी दूर करेगा।

      यह बात खुद यहोवा ने कही है।

  • होशे 13:14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 14 मैं उन्हें कब्र* की गिरफ्त से छुड़ाऊँगा,

      मौत के चंगुल से छुड़ाकर उन्हें वापस लाऊँगा।+

      हे मौत, तेरा डंक कहाँ है?+

      हे कब्र, तेरी नाश करने की शक्‍ति कहाँ गयी?+

      मैं तुझ पर बिलकुल दया नहीं करूँगा।

  • मरकुस 12:26
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 26 मरे हुओं के ज़िंदा होने के बारे में, क्या तुमने मूसा की किताब में नहीं पढ़ा कि परमेश्‍वर ने झाड़ी के पास क्या कहा था, ‘मैं अब्राहम का परमेश्‍वर, इसहाक का परमेश्‍वर और याकूब का परमेश्‍वर हूँ’?+

  • यूहन्‍ना 5:28, 29
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 28 इस बात पर हैरान मत हो क्योंकि वह वक्‍त आ रहा है जब वे सभी, जो स्मारक कब्रों में हैं उसकी आवाज़ सुनेंगे+ 29 और ज़िंदा हो जाएँगे। जिन्होंने अच्छे काम किए थे, उन्हें ज़िंदा किया जाएगा ताकि वे जीवन पाएँ और जो बुरे कामों में लगे हुए थे, उन्हें ज़िंदा किया जाएगा ताकि उनका न्याय किया जाए।+

  • यूहन्‍ना 11:24, 25
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 24 मारथा ने उससे कहा, “मैं जानती हूँ कि आखिरी दिन जब मरे हुओं को ज़िंदा किया जाएगा,+ तब वह ज़िंदा हो जाएगा।” 25 यीशु ने उससे कहा, “मरे हुओं को ज़िंदा करनेवाला और उन्हें जीवन देनेवाला मैं ही हूँ।+ जो मुझ पर विश्‍वास करता है वह चाहे मर भी जाए, तो भी ज़िंदा किया जाएगा।

  • प्रेषितों 24:15
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 15 और मैं भी इन लोगों की तरह परमेश्‍वर से यह आशा रखता हूँ कि अच्छे और बुरे,+ दोनों तरह के लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।+

  • 1 कुरिंथियों 15:21
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 21 एक इंसान के ज़रिए मौत आयी,+ इसलिए एक इंसान के ज़रिए ही मरे हुए ज़िंदा किए जाएँगे।+

  • 1 थिस्सलुनीकियों 4:14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 14 अगर हमें विश्‍वास है कि यीशु मरा और ज़िंदा किया गया,+ तो हमें यह भी विश्‍वास है कि जो लोग यीशु के साथ एकता में मौत की नींद सो गए हैं उन्हें परमेश्‍वर, यीशु के ज़रिए ज़िंदा करेगा।+

  • प्रकाशितवाक्य 20:12, 13
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 12 और मैंने मरे हुओं को यानी छोटे-बड़े सबको राजगद्दी के सामने खड़े देखा और किताबें* खोली गयीं। फिर एक और किताब* खोली गयी जो जीवन की किताब है।+ उन किताबों में लिखी बातों के मुताबिक, मरे हुओं का उनके कामों के हिसाब से न्याय किया गया।+ 13 और समुंदर ने उन मरे हुओं को जो उसमें थे, दे दिया और मौत और कब्र* ने उन मरे हुओं को जो उनमें थे, दे दिया और उनमें से हरेक का उसके कामों के हिसाब से न्याय किया गया।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें