प्रेषितों 23:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 पौलुस ने महासभा की तरफ टकटकी लगाकर देखा और कहा, “भाइयो, मैंने आज के दिन तक परमेश्वर के सामने बिलकुल साफ ज़मीर से ज़िंदगी बितायी है।”+ 1 कुरिंथियों 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मुझे खुद में कोई बुराई नज़र नहीं आती। फिर भी इस बात से मैं नेक साबित नहीं होता। जो मेरी जाँच-पड़ताल करता है वह यहोवा* है।+ इब्रानियों 13:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 हमारे लिए प्रार्थना करते रहो क्योंकि हमें यकीन है कि हमारा ज़मीर साफ* है और हम सब बातों में ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।+
23 पौलुस ने महासभा की तरफ टकटकी लगाकर देखा और कहा, “भाइयो, मैंने आज के दिन तक परमेश्वर के सामने बिलकुल साफ ज़मीर से ज़िंदगी बितायी है।”+
4 मुझे खुद में कोई बुराई नज़र नहीं आती। फिर भी इस बात से मैं नेक साबित नहीं होता। जो मेरी जाँच-पड़ताल करता है वह यहोवा* है।+
18 हमारे लिए प्रार्थना करते रहो क्योंकि हमें यकीन है कि हमारा ज़मीर साफ* है और हम सब बातों में ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।+