भजन 22:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं: भजन 35:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 मुझसे बेवजह दुश्मनी करनेवालों को मुझ पर हँसने न दे,मुझसे बेवजह नफरत करनेवालों+ को बुरे इरादे से एक-दूसरे को आँख मारने न दे।+ यशायाह 50:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+ यशायाह 53:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया,+हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया,+ हमारी शांति के लिए उसने सज़ा भुगती+और उसके घाव से हम चंगे हुए।+
7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं:
19 मुझसे बेवजह दुश्मनी करनेवालों को मुझ पर हँसने न दे,मुझसे बेवजह नफरत करनेवालों+ को बुरे इरादे से एक-दूसरे को आँख मारने न दे।+
6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+
5 हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया,+हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया,+ हमारी शांति के लिए उसने सज़ा भुगती+और उसके घाव से हम चंगे हुए।+