-
प्रेषितों 17:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 पौलुस अपने रिवाज़ के मुताबिक+ उस सभा-घर में गया और उसने तीन सब्त तक पवित्र शास्त्र से उन यहूदियों के साथ तर्क-वितर्क किया+ 3 और वह शास्त्र से हवाले दे-देकर समझाता रहा और साबित करता रहा कि मसीह के लिए दुख उठाना+ और मरे हुओं में से ज़िंदा होना ज़रूरी था।+ वह कहता था, “यही है वह मसीह, वह यीशु जिसके बारे में मैं तुम्हें बता रहा हूँ।”
-
-
प्रेषितों 26:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 मगर परमेश्वर मेरी मदद करता रहा इसलिए मैं आज के दिन तक छोटे-बड़े सभी को गवाही दे रहा हूँ। और मैं उन बातों को छोड़ और कुछ नहीं बताता जिनके बारे में भविष्यवक्ताओं और मूसा ने पहले से कहा था।+ 23 यानी यह कि मसीह दुख उठाएगा+ और वही पहला होगा जिसे मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा+ और वह इस राष्ट्र को और दूसरे राष्ट्रों को प्रचार करेगा और रौशनी देगा।”+
-