16 इसलिए अब्राहम से वारिस होने का यह वादा उसके विश्वास की वजह से किया गया था+ और इस वादे से परमेश्वर की महा-कृपा+ ज़ाहिर हुई। और यह पक्का हुआ कि यह वादा उसके सभी वंशजों के लिए है, यानी न सिर्फ उनके लिए जो कानून पर चलते हैं बल्कि उनके लिए भी है जिनमें अब्राहम जैसा विश्वास है जो हम सबका पिता है।+