यशायाह 53:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 उसने जो पीड़ाएँ सहीं, उन्हें देखकर उसे संतोष मिलेगा। मेरा नेक जन, मेरा सेवक+ अपने ज्ञान से,कई लोगों की मदद करेगा कि वे नेक ठहरें।+ वह उनके गुनाह अपने ऊपर ले लेगा।+ इब्रानियों 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 सबकुछ परमेश्वर की खातिर और उसी के ज़रिए वजूद में है। और यह सही था कि परमेश्वर बहुत सारे बेटों को महिमा में लाने के लिए,+ उनके उद्धार के खास अगुवे को दुख सहने दे+ और इस तरह उसे परिपूर्ण बनाए।+
11 उसने जो पीड़ाएँ सहीं, उन्हें देखकर उसे संतोष मिलेगा। मेरा नेक जन, मेरा सेवक+ अपने ज्ञान से,कई लोगों की मदद करेगा कि वे नेक ठहरें।+ वह उनके गुनाह अपने ऊपर ले लेगा।+
10 सबकुछ परमेश्वर की खातिर और उसी के ज़रिए वजूद में है। और यह सही था कि परमेश्वर बहुत सारे बेटों को महिमा में लाने के लिए,+ उनके उद्धार के खास अगुवे को दुख सहने दे+ और इस तरह उसे परिपूर्ण बनाए।+