भजन 51:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 देख! मैं जन्म से ही पाप का दोषी हूँ,जब मैं माँ के गर्भ में पड़ा तब से मुझमें पाप है।*+ यूहन्ना 8:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 यीशु ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, हर कोई जो पाप करता है वह पाप का गुलाम है।+ रोमियों 6:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 क्या तुम नहीं जानते कि अगर तुम किसी की आज्ञा मानने के लिए खुद को गुलामों की तरह उसके हवाले करते हो, तो उसी के गुलाम बन जाते हो?+ फिर चाहे पाप के गुलाम+ जिससे मौत मिलती है,+ या आज्ञा मानने के गुलाम जिससे नेक ठहराया जाता है।
16 क्या तुम नहीं जानते कि अगर तुम किसी की आज्ञा मानने के लिए खुद को गुलामों की तरह उसके हवाले करते हो, तो उसी के गुलाम बन जाते हो?+ फिर चाहे पाप के गुलाम+ जिससे मौत मिलती है,+ या आज्ञा मानने के गुलाम जिससे नेक ठहराया जाता है।