-
गलातियों 4:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 मगर जब वक्त पूरा हुआ तो परमेश्वर ने अपना बेटा भेजा जो एक औरत से पैदा हुआ+ और जो कानून के अधीन था।+ 5 परमेश्वर ने यह इसलिए किया कि जो कानून के अधीन हैं उन्हें खरीदकर छुड़ा सके+ और हमें बेटों के नाते गोद ले सके।+
6 तुम बेटे हो इसलिए परमेश्वर ने वही पवित्र शक्ति जो उसके बेटे को दी गयी थी,+ हमारे दिलों में भेजी है+ और यह “अब्बा,* पिता!” पुकारती है।+
-