यशायाह 28:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं सिय्योन में परखे हुए पत्थर की नींव डाल रहा हूँ,+उस कीमती कोने के पत्थर+ को नींव में बिठा रहा हूँ।+ जो कोई उस पर विश्वास करता है वह नहीं घबराएगा।+ रोमियों 10:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 क्योंकि शास्त्र कहता है, “जो कोई उस पर विश्वास करता है वह निराश नहीं होगा।”+ 1 पतरस 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 क्योंकि शास्त्र कहता है, “देख! मैं सिय्योन में एक चुना हुआ पत्थर रखता हूँ। यह कोने का वह कीमती पत्थर है जिसकी मैं नींव डाल रहा हूँ। और जो कोई उस पर विश्वास करता है वह कभी निराश नहीं होगा।”*+
16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं सिय्योन में परखे हुए पत्थर की नींव डाल रहा हूँ,+उस कीमती कोने के पत्थर+ को नींव में बिठा रहा हूँ।+ जो कोई उस पर विश्वास करता है वह नहीं घबराएगा।+
6 क्योंकि शास्त्र कहता है, “देख! मैं सिय्योन में एक चुना हुआ पत्थर रखता हूँ। यह कोने का वह कीमती पत्थर है जिसकी मैं नींव डाल रहा हूँ। और जो कोई उस पर विश्वास करता है वह कभी निराश नहीं होगा।”*+