-
रोमियों 9:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 काश! अपने यहूदी भाइयों के बदले, जिनके साथ मेरा खून का रिश्ता है, मैं ऐसा शापित जन ठहरता जो मसीह से दूर हो गया है। 4 ये इसराएली हैं, जिन्हें बेटों के नाते गोद लिया गया था।+ उन्हीं को महिमा दी गयी थी, उनके साथ करार किए गए थे+ और उन्हें कानून+ और पवित्र सेवा करने का सम्मान दिया गया था+ और उन्हीं से वादे किए गए थे।+
-