-
प्रेषितों 15:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 उन्होंने इस मामले पर गहराई से सोच-विचार किया और उनके बीच लंबी चर्चा* हुई। इसके बाद पतरस ने उठकर उनसे कहा, “भाइयो, तुम अच्छी तरह जानते हो कि शुरू में ही परमेश्वर ने तुम्हारे बीच में से मुझे चुना कि मेरे मुँह से गैर-यहूदी खुशखबरी सुनें और विश्वास करें।+ 8 और परमेश्वर ने, जो दिलों को जानता है,+ उन्हें पवित्र शक्ति देकर गवाही दी+ कि उसने उन्हें मंज़ूर किया है, ठीक जैसे हमें भी मंज़ूर किया था। 9 उसने हमारे और उनके बीच कोई फर्क नहीं किया,+ मगर उनके विश्वास की बिनाह पर उनके दिलों को शुद्ध किया।+
-