यहेजकेल 41:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 लकड़ी की वेदी+ जैसा कुछ था। वह तीन हाथ ऊँचा और दो हाथ लंबा था। उसके चार कोने थे और उसका आधार और उसकी अलंगें लकड़ी की बनी थीं। उस आदमी ने मुझे बताया, “यही यहोवा के सामने की मेज़ है।”+ मलाकी 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 “मगर तुम लोग यह कहकर मेरी मेज़ का* अपमान करते हो,+ ‘यहोवा की मेज़ अशुद्ध है। उस पर चढ़ायी गयी भेंट, हाँ, चढ़ाया गया खाना घिनौना है।’+
22 लकड़ी की वेदी+ जैसा कुछ था। वह तीन हाथ ऊँचा और दो हाथ लंबा था। उसके चार कोने थे और उसका आधार और उसकी अलंगें लकड़ी की बनी थीं। उस आदमी ने मुझे बताया, “यही यहोवा के सामने की मेज़ है।”+
12 “मगर तुम लोग यह कहकर मेरी मेज़ का* अपमान करते हो,+ ‘यहोवा की मेज़ अशुद्ध है। उस पर चढ़ायी गयी भेंट, हाँ, चढ़ाया गया खाना घिनौना है।’+