-
2 तीमुथियुस 1:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 उसने हमें बचाया है और पवित्र बुलावा दिया है।+ मगर यह बुलावा हमें अपने कामों की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए मिला है क्योंकि यह परमेश्वर का मकसद था और उसने हम पर महा-कृपा की थी।+ उसने हम पर यह महा-कृपा मसीह यीशु की वजह से मुद्दतों पहले की थी। 10 मगर अब हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु के प्रकट होने की वजह से इस महा-कृपा के बारे में हमें साफ समझ दी गयी है।+ उसने मौत को मिटा दिया+ और खुशखबरी के ज़रिए+ इस बात पर रौशनी डाली है कि जीवन+ और अनश्वरता+ कैसे मिलेगी।
-
-
1 पतरस 1:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 उन पर यह ज़ाहिर किया गया था कि उन्होंने सेवकों के नाते जो बातें बतायी थीं, वे खुद उनके लिए नहीं थीं बल्कि तुम्हारे लिए थीं। उन्होंने जिन बातों का ऐलान किया था, वही बातें तुम्हें उन लोगों ने बतायी हैं जिन्होंने स्वर्ग से भेजी पवित्र शक्ति के ज़रिए तुम्हें खुशखबरी सुनायी है।+ स्वर्गदूत भी इन बातों में झाँककर इन्हें बहुत करीब से देखने की तमन्ना रखते हैं।
-