1 कुरिंथियों 15:54 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 54 जब यह जो नश्वर है, अनश्वरता को पहन लेता है और यह जो मरनहार है अमरता को पहन लेता है, तब यह बात पूरी होगी जो लिखी है, “मौत को हमेशा के लिए निगल लिया गया है।”+ इब्रानियों 2:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 इसलिए जैसे बच्चे हाड़-माँस के हैं, वह भी हाड़-माँस का बना+ ताकि अपनी मौत के ज़रिए उसे यानी शैतान*+ को मिटा दे, जिसके पास मार डालने की ताकत है+
54 जब यह जो नश्वर है, अनश्वरता को पहन लेता है और यह जो मरनहार है अमरता को पहन लेता है, तब यह बात पूरी होगी जो लिखी है, “मौत को हमेशा के लिए निगल लिया गया है।”+
14 इसलिए जैसे बच्चे हाड़-माँस के हैं, वह भी हाड़-माँस का बना+ ताकि अपनी मौत के ज़रिए उसे यानी शैतान*+ को मिटा दे, जिसके पास मार डालने की ताकत है+