रोमियों 8:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 ठीक जैसा लिखा है, “तेरी खातिर हम दिन-भर मौत का सामना करते हैं, हमारी हालत उन भेड़ों जैसी है जिन्हें हलाल किया जाएगा।”+ 1 कुरिंथियों 15:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 अगर बाकी इंसानों की तरह* मैं भी इफिसुस+ में जंगली जानवरों से लड़ा, तो मुझे क्या फायदा? अगर मरे हुओं को ज़िंदा नहीं किया जाएगा तो “आओ हम खाएँ-पीएँ क्योंकि कल तो मरना ही है।”+ 2 कुरिंथियों 6:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हर तरह से हम परमेश्वर के सेवक होने का सबूत देते हैं,+ धीरज से कई परीक्षाएँ सहकर, दुख-तकलीफें, तंगी और मुश्किलें झेलकर,+ 2 कुरिंथियों 6:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 हम अनजानों जैसे हैं फिर भी मशहूर हैं, मरने पर हैं* फिर भी देखो! हम ज़िंदा हैं,+ हम ऐसे हैं मानो हमें सज़ा दी गयी है मगर मौत के हवाले नहीं किया गया,+
36 ठीक जैसा लिखा है, “तेरी खातिर हम दिन-भर मौत का सामना करते हैं, हमारी हालत उन भेड़ों जैसी है जिन्हें हलाल किया जाएगा।”+
32 अगर बाकी इंसानों की तरह* मैं भी इफिसुस+ में जंगली जानवरों से लड़ा, तो मुझे क्या फायदा? अगर मरे हुओं को ज़िंदा नहीं किया जाएगा तो “आओ हम खाएँ-पीएँ क्योंकि कल तो मरना ही है।”+
4 हर तरह से हम परमेश्वर के सेवक होने का सबूत देते हैं,+ धीरज से कई परीक्षाएँ सहकर, दुख-तकलीफें, तंगी और मुश्किलें झेलकर,+
9 हम अनजानों जैसे हैं फिर भी मशहूर हैं, मरने पर हैं* फिर भी देखो! हम ज़िंदा हैं,+ हम ऐसे हैं मानो हमें सज़ा दी गयी है मगर मौत के हवाले नहीं किया गया,+