10 हर वक्त हमारे साथ बदसलूकी की जाती है और हमें मौत के हवाले किया जाता है ठीक जैसे यीशु के साथ हुआ था+ ताकि यीशु का जीवन हमारे शरीर में ज़ाहिर हो। 11 इसलिए कि हम जो ज़िंदा हैं, हर वक्त हमारा आमना-सामना मौत से होता है+ ताकि यीशु का जीवन हमारे नश्वर शरीर में ज़ाहिर हो।