1 कुरिंथियों 5:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जबकि बाहरवालों का न्याय परमेश्वर करता है?+ “उस दुष्ट आदमी को अपने बीच से निकाल दो।”+ 2 यूहन्ना 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 अगर कोई तुम्हारे पास आता है और यह शिक्षा नहीं देता, तो ऐसे इंसान को अपने घर में कभी मत आने देना,+ न ही उसे नमस्कार करना।
10 अगर कोई तुम्हारे पास आता है और यह शिक्षा नहीं देता, तो ऐसे इंसान को अपने घर में कभी मत आने देना,+ न ही उसे नमस्कार करना।