-
व्यवस्थाविवरण 17:2-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें जो देश देनेवाला है, वहाँ के किसी शहर में मान लो तुम्हारे आदमी-औरतों में से कोई तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की नज़र में बुरा काम करता है और तुम्हारे परमेश्वर का करार तोड़ता है+ 3 और सही राह पर चलना छोड़कर दूसरे देवताओं को पूजता है, उनके सामने दंडवत करता है या सूरज, चाँद या आसमान के तारों के आगे दंडवत करता है,+ जिसकी मैंने आज्ञा नहीं दी है।+ 4 जब तुम्हें इसकी खबर दी जाती है या तुम इस बारे में सुनते हो, तो तुम मामले की अच्छी छानबीन करना। अगर तुम पाते हो कि खबर सच है+ और इसराएल में वाकई ऐसा घिनौना काम किया गया है, 5 तो जिस आदमी या औरत ने यह दुष्ट काम किया है, उसे तुम शहर के फाटक के पास ले जाना और पत्थरों से मार डालना।+
-