1 पतरस 2:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 हर किस्म के इंसान का आदर करो,+ भाइयों की सारी बिरादरी से प्यार करो,+ परमेश्वर का डर मानो,+ राजा का आदर करो।+ 1 यूहन्ना 4:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 अगर कोई कहता है, “मैं परमेश्वर से प्यार करता हूँ,” मगर अपने भाई से नफरत करता है, तो वह झूठा है।+ इसलिए कि जो अपने भाई से प्यार नहीं करता+ जिसे उसने देखा है, वह परमेश्वर से प्यार नहीं कर सकता जिसे उसने नहीं देखा।+
17 हर किस्म के इंसान का आदर करो,+ भाइयों की सारी बिरादरी से प्यार करो,+ परमेश्वर का डर मानो,+ राजा का आदर करो।+
20 अगर कोई कहता है, “मैं परमेश्वर से प्यार करता हूँ,” मगर अपने भाई से नफरत करता है, तो वह झूठा है।+ इसलिए कि जो अपने भाई से प्यार नहीं करता+ जिसे उसने देखा है, वह परमेश्वर से प्यार नहीं कर सकता जिसे उसने नहीं देखा।+