-
रोमियों 15:30-32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 अब मेरे भाइयो, हमारे प्रभु यीशु मसीह में तुम्हें जो विश्वास है और पवित्र शक्ति ने तुममें जो प्यार पैदा किया है, उस वजह से मैं तुम्हें बढ़ावा देता हूँ कि मेरी तरह तुम भी दिलो-जान से मेरे लिए परमेश्वर से प्रार्थना करते रहो+ 31 कि परमेश्वर मुझे यहूदिया के अविश्वासियों के हाथों में पड़ने से बचाए+ और यरूशलेम के पवित्र जन मेरी सेवा स्वीकार करें+ 32 ताकि जब मैं परमेश्वर की मरज़ी से खुशी-खुशी तुम्हारे पास आऊँ, तो तुम्हारी संगति से तरो-ताज़ा हो जाऊँ।
-