प्रेषितों 2:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 पिन्तेकुस्त के त्योहार के दिन,+ जब वे सब एक ही घर में इकट्ठा थे, प्रेषितों 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तब वे सभी पवित्र शक्ति से भर गए+ और अलग-अलग भाषा बोलने लगे, ठीक जैसा पवित्र शक्ति उन्हें बोलने के काबिल बना रही थी।+ 1 पतरस 4:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अगर मसीह के नाम की खातिर तुम्हें बदनाम* किया जा रहा है, तो तुम सुखी हो+ क्योंकि परमेश्वर की पवित्र शक्ति और इसकी महिमा तुम पर है।
4 तब वे सभी पवित्र शक्ति से भर गए+ और अलग-अलग भाषा बोलने लगे, ठीक जैसा पवित्र शक्ति उन्हें बोलने के काबिल बना रही थी।+
14 अगर मसीह के नाम की खातिर तुम्हें बदनाम* किया जा रहा है, तो तुम सुखी हो+ क्योंकि परमेश्वर की पवित्र शक्ति और इसकी महिमा तुम पर है।