43 इसे अनादर की दशा में बोया जाता है और महिमा की दशा में ज़िंदा किया जाता है।+ इसे कमज़ोर दशा में बोया जाता है और शक्तिशाली दशा में ज़िंदा किया जाता है।+ 44 हाड़-माँस का शरीर बोया जाता है और अदृश्य शरीर देकर ज़िंदा किया जाता है। जैसे हाड़-माँस का शरीर होता है, वैसे ही अदृश्य शरीर भी होता है।