14 अगर हमें विश्वास है कि यीशु मरा और ज़िंदा किया गया,+ तो हमें यह भी विश्वास है कि जो लोग यीशु के साथ एकता में मौत की नींद सो गए हैं उन्हें परमेश्वर, यीशु के ज़रिए ज़िंदा करेगा।+
8 अब मेरे लिए नेकी का ताज रखा हुआ है,+ जिसे प्रभु जो सच्चा न्यायी है,+ मुझे उस दिन इनाम में देगा।+ यह इनाम सिर्फ मुझे नहीं बल्कि उन सभी को मिलेगा जो उसके प्रकट होने का बेताबी से इंतज़ार करते हैं।
13 और मैंने स्वर्ग से यह आवाज़ सुनी, “लिख ले: सुखी हैं वे जो अब से प्रभु के साथ एकता में मरेंगे।+ हाँ, पवित्र शक्ति कहती है, अब उन्हें कड़ी मेहनत से आराम मिले, क्योंकि उन्होंने जो काम किए वे भुलाए नहीं जाएँगे।”*