-
कुलुस्सियों 2:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 एक बार जब तुम दुनिया की मामूली बातों के मामले में मसीह के साथ मर गए,+ तो फिर अब तुम क्यों दुनिया के लोगों की तरह खुद को ऐसे आदेशों के गुलाम बनाते हो:+ 21 “उसे हाथ न लगाना, इसे न चखना, उसे न छूना”? 22 ये आदेश ऐसी चीज़ों के बारे में हैं जो इस्तेमाल होते-होते मिट जाती हैं। ये इंसानों की सिखायी शिक्षाएँ और आज्ञाएँ हैं।+
-