प्रेषितों 7:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 यह वही मूसा है जो वीराने में इसराएल की मंडली के बीच था और उस स्वर्गदूत के साथ था,+ जिसने सीनै पहाड़ पर उससे बात की थी।+ मूसा ने ही हमारे पुरखों से बात की थी और जीवित और पवित्र वचन पाए थे ताकि हम तक पहुँचाए।+ प्रेषितों 7:53 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 53 हाँ तुमने ही ऐसा किया। तुम्हें स्वर्गदूतों के ज़रिए पहुँचाया गया कानून मिला,+ मगर तुम उस पर नहीं चले।” इब्रानियों 2:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 जब स्वर्गदूतों के ज़रिए कहा गया वचन+ इतना अटल साबित हुआ और उसके खिलाफ जिसने भी पाप किया और आज्ञा तोड़ी, उसे न्याय के मुताबिक सज़ा मिली,+
38 यह वही मूसा है जो वीराने में इसराएल की मंडली के बीच था और उस स्वर्गदूत के साथ था,+ जिसने सीनै पहाड़ पर उससे बात की थी।+ मूसा ने ही हमारे पुरखों से बात की थी और जीवित और पवित्र वचन पाए थे ताकि हम तक पहुँचाए।+
53 हाँ तुमने ही ऐसा किया। तुम्हें स्वर्गदूतों के ज़रिए पहुँचाया गया कानून मिला,+ मगर तुम उस पर नहीं चले।”
2 जब स्वर्गदूतों के ज़रिए कहा गया वचन+ इतना अटल साबित हुआ और उसके खिलाफ जिसने भी पाप किया और आज्ञा तोड़ी, उसे न्याय के मुताबिक सज़ा मिली,+