27 सिर्फ इस बात का ध्यान रखो कि तुम्हारा चालचलन मसीह की खुशखबरी के योग्य रहे+ ताकि चाहे मैं आकर तुमसे मिलूँ या दूर रहूँ, मैं तुम्हारे बारे में यही सुनूँ और पाऊँ कि तुम सब एक ही सोच रखते हुए, मज़बूती से एक-साथ खड़े हो+ और खुशखबरी पर विश्वास के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर कड़ा संघर्ष कर रहे हो