इफिसियों 4:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 इसलिए मैं जो प्रभु का चेला होने के नाते कैदी हूँ,+ तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि तुम्हारा चालचलन उस बुलावे के योग्य हो+ जो तुम्हें दिया गया है। इफिसियों 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 अपने बीच शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश करो जो तुम्हें एकता के उस बंधन में बाँधे रखती है जिसे तुम पवित्र शक्ति से हासिल करते हो।+ कुलुस्सियों 1:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 ताकि तुम्हारा चालचलन ऐसा हो जैसा यहोवा* के सेवक का होना चाहिए जिससे कि तुम उसे पूरी तरह खुश कर सको। और तुम हर भला काम करते हुए फल पैदा करते जाओ और परमेश्वर के बारे में सही ज्ञान बढ़ाते जाओ+
4 इसलिए मैं जो प्रभु का चेला होने के नाते कैदी हूँ,+ तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि तुम्हारा चालचलन उस बुलावे के योग्य हो+ जो तुम्हें दिया गया है।
3 अपने बीच शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश करो जो तुम्हें एकता के उस बंधन में बाँधे रखती है जिसे तुम पवित्र शक्ति से हासिल करते हो।+
10 ताकि तुम्हारा चालचलन ऐसा हो जैसा यहोवा* के सेवक का होना चाहिए जिससे कि तुम उसे पूरी तरह खुश कर सको। और तुम हर भला काम करते हुए फल पैदा करते जाओ और परमेश्वर के बारे में सही ज्ञान बढ़ाते जाओ+