10 अब हे भाइयो, मैं तुमसे हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से गुज़ारिश करता हूँ कि तुम सब एक ही बात कहो और तुम्हारे बीच फूट न हो,+ बल्कि तुम सबके विचार और तुम्हारे सोचने का तरीका एक जैसा हो ताकि तुम्हारे बीच एकता हो।+
15 साथ ही, मसीह की शांति तुम्हारे दिलों पर राज करे*+ क्योंकि इसी शांति के लिए तुम बुलाए गए हो ताकि तुम एक शरीर बने रहो। दिखाओ कि तुम कितने एहसानमंद हो।