-
रोमियों 3:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 क्योंकि कानून में बताए कामों के आधार पर कोई भी इंसान परमेश्वर के सामने नेक नहीं ठहर सकता।+ वह इसलिए कि पाप क्या है इसका सही-सही ज्ञान कानून कराता है।+
21 मगर अब यह ज़ाहिर किया गया है कि कानून को माने बिना एक इंसान परमेश्वर की नज़र में नेक ठहर सकता है,+ जैसा कानून और भविष्यवक्ताओं की किताबें भी गवाही देती हैं।+ 22 हाँ, यीशु मसीह पर विश्वास करने से एक इंसान परमेश्वर की नज़र में नेक ठहर सकता है। विश्वास करनेवाले सभी इंसान नेक ठहर सकते हैं और इसमें कोई भेदभाव नहीं।+
-
-
गलातियों 2:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 हम जो जन्म से यहूदी हैं और पापी गैर-यहूदियों में से नहीं, 16 हम जानते हैं कि एक इंसान कानून में बताए काम करने से नहीं बल्कि सिर्फ यीशु मसीह पर विश्वास करने से नेक ठहराया जाता है।+ इसलिए हमने मसीह यीशु पर विश्वास किया है ताकि हमें मसीह पर विश्वास करने की वजह से नेक ठहराया जाए, न कि कानून में बताए कामों के आधार पर क्योंकि मूसा के कानून में बताए कामों के आधार पर कोई भी इंसान नेक नहीं ठहर सकता।+
-