-
इफिसियों 3:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 बीते ज़माने में किसी भी पीढ़ी पर यह रहस्य उस हद तक प्रकट नहीं किया गया था, जैसा आज पवित्र शक्ति से उसके पवित्र प्रेषितों और भविष्यवक्ताओं पर प्रकट किया गया है।+ 6 यानी यह कि दूसरे राष्ट्रों के लोग मसीह यीशु के साथ एकता में और खुशखबरी के ज़रिए हमारे संगी वारिस हों, हमारे साथ एक ही शरीर के अंग हों+ और परमेश्वर के वादे में हमारे साथ साझेदार हों। 7 मैं परमेश्वर की महा-कृपा की वजह से इसी पवित्र रहस्य का सेवक बना हूँ। उसने मुझे यह मुफ्त वरदान अपनी ताकत के ज़रिए दिया है।+
-