-
कुलुस्सियों 1:25-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 मैं परमेश्वर से मिली प्रबंधक की ज़िम्मेदारी+ के मुताबिक तुम्हारी खातिर इस मंडली का सेवक बना हूँ कि मैं परमेश्वर के वचन का पूरी तरह प्रचार करूँ, 26 उस पवित्र रहस्य+ का, जिसे गुज़रे ज़मानों* और पिछली पीढ़ियों से छिपाकर रखा गया था।+ मगर अब इसे परमेश्वर के पवित्र जनों पर प्रकट किया गया है।+ 27 परमेश्वर को उन पर यह भी प्रकट करना अच्छा लगा कि इस पवित्र रहस्य की शानदार दौलत क्या है जो दूसरे राष्ट्रों में बतायी जा रही है।+ यह मसीह है जो तुम्हारे साथ एकता में है और जिसके साथ तुम महिमा पाने की आशा रखते हो।+
-