नीतिवचन 19:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 इंसान की अंदरूनी समझ उसे गुस्सा करने से रोकती है+और ठेस पहुँचने पर उसे अनदेखा करना उसकी खूबी है।+ इफिसियों 4:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 इसके बजाय, एक-दूसरे के साथ कृपा से पेश आओ और कोमल करुणा दिखाते हुए+ एक-दूसरे को दिल से माफ करो, ठीक जैसे परमेश्वर ने भी मसीह के ज़रिए तुम्हें दिल से माफ किया है।+ 1 पतरस 4:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 सबसे बढ़कर, एक-दूसरे को दिल की गहराइयों से प्यार करो+ क्योंकि प्यार ढेर सारे पापों को ढक देता है।+
32 इसके बजाय, एक-दूसरे के साथ कृपा से पेश आओ और कोमल करुणा दिखाते हुए+ एक-दूसरे को दिल से माफ करो, ठीक जैसे परमेश्वर ने भी मसीह के ज़रिए तुम्हें दिल से माफ किया है।+