-
2 तीमुथियुस 2:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 खोखली शिक्षाओं को ठुकरा दे जो पवित्र बातों के खिलाफ हैं,+ क्योंकि ऐसी शिक्षाएँ* और भी ज़्यादा भक्तिहीन कामों की तरफ ले जाएँगी 17 और उनकी शिक्षा सड़े घाव की तरह फैलती जाएगी। हुमिनयुस और फिलेतुस ऐसे ही लोगों में से हैं।+ 18 ये आदमी सच्चाई के रास्ते से हट गए हैं क्योंकि ये कहते हैं कि मरे हुए ज़िंदा किए जा चुके हैं+ और ये कुछ लोगों के विश्वास को तबाह कर रहे हैं।
-
-
2 पतरस 2:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 लेकिन जैसे इसराएल के लोगों के बीच झूठे भविष्यवक्ता उठ खड़े हुए थे, वैसे ही तुम्हारे बीच भी झूठे शिक्षक आएँगे।+ वे तुम्हारे बीच चोरी-छिपे ऐसे गुट शुरू करेंगे जो विनाश की तरफ ले जाते हैं और उस मालिक को भी जानने से इनकार करेंगे जिसने उन्हें खरीदा था।+ ऐसा करके वे खुद तेज़ी से अपने ऊपर विनाश ले आएँगे।
-
-
1 यूहन्ना 2:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 प्यारे बच्चो, यह आखिरी घड़ी है और जैसा तुम सुन चुके हो मसीह का विरोधी आ रहा है,+ यहाँ तक कि मसीह के ऐसे कई विरोधी आ चुके हैं।+ इससे हमें पता चलता है कि यह आखिरी घड़ी है। 19 वे हमारे ही बीच से निकलकर गए थे मगर वे हमारे जैसे नहीं थे।*+ अगर वे हमारे जैसे होते तो हमारे साथ ही रहते। मगर वे निकलकर चले गए ताकि यह साफ दिखायी दे कि सब हमारे जैसे नहीं हैं।+
-