9 अपने कमरबंद में न तो सोने के, न चाँदी के और न ही ताँबे के पैसे लेना।+10 न ही सफर के लिए खाने की पोटली या दो जोड़ी कपड़े या जूतियाँ या लाठी लेना+ क्योंकि काम करनेवाला भोजन पाने का हकदार है।+
7 इसलिए उसी घर में रहो+ और जो कुछ वे तुम्हें दें, वह खाओ-पीओ+ क्योंकि काम करनेवाला मज़दूरी पाने का हकदार है।+ अपने ठहरने के लिए घर-पर-घर बदलते मत रहना।