2 तीमुथियुस 2:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 उन्हें परमेश्वर के सामने ये बातें याद दिलाता रह और हिदायत दे* कि वे शब्दों को लेकर झगड़ा न करें क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होता बल्कि सुननेवालों को नुकसान पहुँचता* है। तीतुस 1:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 वहाँ कई लोग बगावती हैं, बेकार की बकबक करते हैं और दूसरों को गुमराह करते हैं, खासकर जो खतना कराने की बात पर अड़े रहते हैं।+ तीतुस 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मगर मूर्खता से भरे वाद-विवादों और वंशावलियों से और कानून पर बहस और झगड़ों से दूर रह क्योंकि इनसे कोई फायदा नहीं होता और ये बेकार हैं।+
14 उन्हें परमेश्वर के सामने ये बातें याद दिलाता रह और हिदायत दे* कि वे शब्दों को लेकर झगड़ा न करें क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होता बल्कि सुननेवालों को नुकसान पहुँचता* है।
10 वहाँ कई लोग बगावती हैं, बेकार की बकबक करते हैं और दूसरों को गुमराह करते हैं, खासकर जो खतना कराने की बात पर अड़े रहते हैं।+
9 मगर मूर्खता से भरे वाद-विवादों और वंशावलियों से और कानून पर बहस और झगड़ों से दूर रह क्योंकि इनसे कोई फायदा नहीं होता और ये बेकार हैं।+