-
1 तीमुथियुस 1:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 जब मैं मकिदुनिया जानेवाला था, तो मैंने तुझे इफिसुस में रहने का बढ़ावा दिया था। अब मैं तुझे बढ़ावा देता हूँ कि वहाँ जो लोग अलग किस्म की शिक्षाएँ दे रहे हैं, उन्हें आज्ञा दे कि वे ऐसा न करें 4 और झूठी कहानियों पर और वंशावलियों पर ध्यान न दें।+ उनसे कोई फायदा नहीं होता+ बल्कि सिर्फ अटकलें लगाने का बढ़ावा मिलता है और ये परमेश्वर के उस इंतज़ाम के मुताबिक नहीं हैं जिसका नाता विश्वास से है।
-
-
1 तीमुथियुस 6:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 अगर कोई आदमी इससे अलग शिक्षा देता है और हमारे प्रभु यीशु मसीह की खरी* शिक्षा से सहमत नहीं होता,+ न ही उस शिक्षा से सहमत होता है जो परमेश्वर की भक्ति के मुताबिक है,+ 4 तो वह घमंड से फूल गया है और उसमें कोई समझ नहीं है।+ उस पर वाद-विवाद करने और शब्दों पर बहस करने की धुन सवार रहती है।*+ नतीजा, लोगों में ईर्ष्या और झगड़े पैदा होते हैं, वे बदनाम करनेवाली बातें* कहते हैं, बुरे इरादे से शक करते हैं, 5 उन लोगों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते हैं जिनका दिमाग भ्रष्ट हो गया है+ और जो सच्चाई से दूर हो गए हैं। वे सोचते हैं कि परमेश्वर की भक्ति, कमाई करने का ज़रिया है।+
-